मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 3, 2025 4:55 अपराह्न

printer

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पौंग बांध में वाटर स्पोट्र्स की गतिविधियां शीघ्र आरंभ करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। वीरवार को उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में पौंग बांध में वाटर स्पोट्र्स गतिविधियों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई इसमें शिकारा, क्रूज इत्यादि चलाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निदेग्श भी दिए गए।
   
उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में वॉटर स्पोर्ट्स तथा उससे जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा उनके संचालन को लेकर प्रशासन द्वारा एक सोसायटी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि जिले में पर्यटन गतिविधियों के संचालन में जहां स्थानीय लोगों की सहभागिता होनी चाहिए, वहीं इन गतिविधियों के विकास में भी स्थानीय लोगों और पर्यटन कारोबारियों का सहयोग लिया जाए।
 
उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्थानीय लोगों की सहभागिता और आपसी तालमेल से क्षेत्र में वॉटर स्पोटर््स और उससे जुड़ी गतिविधियों को बेहतर तरीके से विकसित किया जाएगा।
   
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा को राज्य की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। जिसके चलते पौंग क्षेत्र में जल क्रीड़ा और उससे संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश हैं कि पौंग क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से पहले से निर्मित या स्थापित एसेट्स का सही उपयोग किया जाए। जिससे पर्यटन गतिविधियों के संचालन में स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित होने के साथ क्षेत्र के युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार, एडीएम डा हरीश गज्जू, जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान, सीएमओ डा राजेश गुलेरी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।