मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि पिछले महीने जिले भर में अत्यधिक बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से हुए भारी नुकसान के बाद मरम्मत कार्यों में तेजी

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि पिछले महीने जिले भर में अत्यधिक बारिश, भूस्खलन, जमीन धंसने और बाढ़ से हुए भारी नुकसान के बाद पुनर्वास, पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस माॅनसून सीजन में जिले भर में कुल 486 करोड़ रुपये से अधिक के नुक्सान का आकलन किया गया है। इस दौरान सड़कों, पुलों, पेयजल योजनाओं, ग्रामीण संपर्क मार्गों और सरकारी भवनों के अलावा लोगों की निजी संपत्ति की भी भारी क्षति हुई है। हेमराज बैरवा ने बताया कि जिले भर में कुल 416 कच्चे-पक्के मकान पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। 425 गौशालाएं और विभिन्न बस्तियों के आस-पास 266 डंगे भी धराशायी हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग एवं पक्के रास्तों और कृषि भूमि को भी भारी नुक्सान पहुंचा है। उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों को मनरेगा के माध्यम से करवाने के लिए गभग 5500 अतिरिक्त शैल्फ पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं, जिनमें से करीब 500 कार्य आरंभ भी कर दिए गए हैं। जमीन धंसने से खतरे की जद में आए मकानों तथा बेघर हुए लोगों के पुनर्वास के लिए भी प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।