मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 30, 2024 4:30 अपराह्न

printer

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने जिला सिरमौर के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना के लिए स्थापित किए गए मतगणना हॉलों का निरीक्षण किया

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने  डॉ.वाई.एस.परमार महाविद्यालय नाहन में जिला सिरमौर के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना के लिए स्थापित किए गए मतगणना हॉलों का निरीक्षण किया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बिना किसी व्यवधान के मतगणना प्रक्रिया को सम्पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा मतगणना स्थल पर चिन्हित मीडिया स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया के लिए आज रवाना हो रही पोलिंग टीमों का भी जायजा लिया।

उपायुक्त ने दिंवगत अरविन्द चौधरी कृषि विस्तार अधिकारी राजगढ़ जिन्हें लोकसभा चुनाव हेतू सहायक पीठासीन अधिकारी (एपीआरओ) नाहन नियुक्त किया गया था की पिछले कल गत सांय अचानक (दिल का दौरा) हार्ट अटैक आने से हुई मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए परिवारजनों  के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला