मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 30, 2024 2:17 अपराह्न

printer

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने रांची और खूंटी लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर बुंडू में निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की

रांची के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा और वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने रांची और खूंटी लोकसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर बुंडू में निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों का रुट चार्ट बनाने और संवेदनशील बूथों पर सतर्कता बरतने और अतिरिक्त जवानों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान केंद्रों में शुद्य पेयजल, शौचालय, रैम्प समेत अन्य न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराने की चल रही तैयारियों की भी जानकारी ली। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का पालन हर हाल में करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।