उत्तरकाशी पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने पुरोला में अफीम की खेती को नष्ट कर चार भू-स्वामियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि जिले के दूर-दराज क्षेत्रों में प्रतिबंधित अवैध नशे की खेती की लगातार सूचनाएं मिलने पर यह कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि उत्तरकाशी पुलिस ने नशे को जड़ से समाप्त करने के लिये जिले में ‘उदयन’ अभियान चलाया है। अभियान के तहत पुलिस नशे के अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
Site Admin | अप्रैल 22, 2024 6:26 अपराह्न
उत्तरकाशी पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने पुरोला में अफीम की खेती को नष्ट किया
