मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 24, 2025 6:17 अपराह्न

printer

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में कौशल विकास भत्ता योजना से सम्बंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में कौशल विकास भत्ता योजना से सम्बंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत सरस्वती कंप्यूटर सेंटर चौपाल को अधिकृत किया गया। उन्होंने कहा कि इस कंप्यूटर सेंटर में 160 छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करने की अनुमति दी गयी है जिसमे 03 कोर्स के माध्यम से छात्र प्रशिक्षण लेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि जिला शिमला में योजना के अंतर्गत 41 केंद्रों को अनुमोदित किया गया है जहाँ पर छात्र विभिन्न कोर्स के माध्यम से अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उन्होंने कहा कि इन शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है यदि कोई भी संस्थान नियमों के विरुद्ध कार्य कर रहा है तो कार्यवाही अमल में लाई जाए।