मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 31, 2024 3:50 अपराह्न

printer

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में  जिला को क्षय रोग मुक्त बनाने के उद्देश्य से जपाइगो एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में  जिला को क्षय रोग मुक्त बनाने के उद्देश्य से जपाइगो एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने जपाइगो के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है। जपाइगो का प्रोजेक्ट टीबी इंप्लीमेंटेशन फ्रेमवर्क एग्रीमेंट (टीफा) जिला में 01 अक्टूबर 2024 से शुरू किया जाएगा। इस से पूर्व जपाइगो द्वारा जिला में दवाई विक्रेताओं एवं आयुर्वेदिक चिकित्सकों के साथ प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। प्रशिक्षण के माध्यम से प्रोजेक्ट के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध की जाएंगी।