मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 19, 2024 6:48 अपराह्न

printer

उपायुक्त ने संभावित बरसात के खतरों से निपटने के लिए करसोग में उठाए गए विभिन्न कदमों की समीक्षा की

संभावित बरसात के खतरों से प्रभावी रूप से निपटने के लिए उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने आज करसोग का दौरा कर एसडीएम कार्यालय में बरसात से निपटने के लिए उपमंडल में उठाए गए विभिन्न कदमों की समीक्षा की।
 
 
उन्होंने इस मौके पर संभावित बरसात के खतरों से लोगों की जानमाल की सुरक्षा के संबंध में प्रभावी कदम उठाने के भी दिशा-निर्देश दिए ताकि बरसात के मौसम में क्षेत्र के लोगों को जानमाल का नुकसान न उठाना पड़े।
उपायुक्त ने इस दौरान करसोग में निर्माणाधीन संयुक्त भवन (मिनी सचिवालय) के निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को संयुक्त भवन के निर्माण कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस भवन के बनने से क्षेत्र के हजारों लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों से संबंधित अपने कार्य करवाने की सुविधा उपलब्ध होगी।
 
 
उन्होंने इस अवसर पर करसोग में प्रशासन के सहयोग से संचालित की जा रही लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया और लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों से संवाद भी किया। उपायुक्त ने लाइब्रेरी में पढ़ने आने वाले छात्रों को उनके उज्जल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
 
 
उपायुक्त ने एसडीएम कार्यालय करसोग के कर्मचारियों से भी भेंट कर, उनका कुशलक्षेम जाना और कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण भी किया। उपायुक्त मंडी ने खंड विकास कार्यालय करसोग व चुराग का भी दौरा किया। इस अवसर पर एसडीएम करसोग राजकुमार ने उपायुक्त को शाॅल, टोपी भेंट कर सम्मानित किया, जबकि तहसील कार्यालय करसोग की ओर से तहसीलदार कैलाश कौंडल ने उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन को शाॅल, टोपी भेंट कर सम्मानित किया। 
 
 
इस अवसर पर एसडीएम करसोग राजकुमार, तहसीलदार कैलाश कौंडल सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।