उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने ज़िला मुख्यालय चंबा में स्थापित तीन मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान महिला मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्थापित आदर्श मतदान केंद्र 53- सुराड़ा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्थापित मतदान केंद्र 54- चौतड़ा का निरीक्षण किया।
मुकेश रेपसवाल ने इसके पश्चात भूरी सिंह संग्रहालय में स्थापित दो आदर्श मतदान केंद्रों 57-चौगान-1 तथा पीडब्ल्यूडी मतदान अधिकारियों द्वारा संचालित 58-चौगान-2 में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।