रामगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उपायुक्त चंदन कुमार ने जिले में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर कई दिशा निर्देश दिये हैं। इसके अंतर्गत स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कोषांग को कई प्रतियोगिताएं और मतदान से संबंधित कार्यक्रम आयोजन करने हैं। इस क्रम में नोडल पदाधिकारी मतदाता जागरूकता कोषांग सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की के निर्देशन में महर्षि परमहंस बीएड कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को वोट करने की शपथ दिलायी गई। साथ ही अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा गया। इसके अलावा सात मई को संध्या छह बजे से आठ बजे तक आयोजित महा अभियान में शामिल होने और अपने-अपने सोशल साइट पर मतदाता जागरूकता सेल्फी के साथ हैश टैग – मैं भी एलेक्शन ऐंबेसडर के साथ कंटेंट अपलोड करने की अपील की गई।
Site Admin | मई 5, 2024 6:31 अपराह्न
उपायुक्त चंदन कुमार ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर कई दिशा निर्देश दिए
