मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 5:37 अपराह्न

printer

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने राजस्व अधिकारियों के साथ विभागीय क्रियाकलापों की समीक्षा बैठक की

उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को दो साल से पुराने राजस्व मामलों को निपटाने के निर्देश दिए। राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लोगों की भू-तक्सीम विशेषकर खानगी तक्सीम भूमि की निशानदेही और इंतकाल के मामलों का समय पर निपटारा करें। उन्होंने कहा कि निशानदेही के मामलों का निपटारा तहसीलदार नायब तहसीलदार जिला के सभी उपमंडलों में प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने उपमंडलाधिकारी कुल्लू, मनाली, बंजार, आनी और निरमंड को कहा कि जिला में एसडीआरएफ के तहत किया जा रहे कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें और आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों के लिए भूमि चयन व निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें।