कृमि मुक्ति दिवस की बैठक में उपायुक्त ने कहा कि 9 अगस्त 2024 को जिला में एक से पांच वर्ष के 25354 बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एल्बेंडाजोल और विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी
छह से उन्नीस वर्ष के 52043 बच्चों को, निजी स्कूल के 27676 बच्चों को एल्बेंडाजोल के साथ विटामिन ए की खुराक स्कूल में नियुक्त शिक्षा विभाग के नियुक्त नोडल अध्यापकों के माध्यम से दी जाएगी.
इसके साथ ही छ से नौ बर्ष के 84 बच्चों को, 10 से 19 वर्ष के 1851 बच्चे जिनका स्कूल में दाखिला नहीं है तथा झुग्गी झोपड़ियों और प्रवासी मजदूरों के बच्चों को भी एल्बेंडाजोल और विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी.
उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान में एक भी बच्चा बिना दबाई के नहीं छूटना चाहिए. उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए I
पीने के पानी की टंकियों की समय समय पर की गई साफ सफाई की कि रिपोर्ट लेना भी सुनिश्चित करें। जिला के सभी स्कूलों में डाईट के माध्यम से एक महिला एवं एक पुरुष अध्यापक को हेल्थ एंड वैलनैस एंबेसडर को प्रशिक्षण देकर नियुक्त किया गया है।
जिला के सभी में प्रत्येक सप्ताह में एक घन्टे की कक्षा में बच्चों को योग अभ्यास, साफ सफाई एवं बीमारियों से बचाव हेतू जानकारी प्रदान करेंगे। इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नागराज के साथ शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस के अधिकारी भी उपस्थित थे।