मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 5, 2024 5:43 अपराह्न

printer

उपायुक्त किन्नौर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधारोपण

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज यहां वन विश्राम गृह रिकांग पिओ के परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय स्कूली बच्चों व वन कर्मियों को पर्यावरण की शपथ दिलाई तथा देवदार का पौधा रोपित किया।
उन्होंने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन पर बल दिया ताकि युवा पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य मिल सके और ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों को पर्यावरण के संदर्भ में जागरूक करें और प्रकृति के बचाव में जानकारी प्रदान करें।
इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी किन्नौर अरविंद कुमार उपस्थित रहे।