अगस्त 12, 2024 4:16 अपराह्न

printer

उपायुक्त किन्नौर ने प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त कार्यों की सहायता अनुदान राशि को मनरेगा के साथ संयोजित करने के निर्देश दिए

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने जिला के कल्पा, पूह व निचार विकास खण्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में यदि प्राकृतिक आपदा से किसी भी पंचायत क्षेत्र में भूमि ,कूहल,एम्बुलैंस रोड़ इत्यादि क्षतिग्रस्त होता है तो उन सभी कार्यों में प्रदान की जाने वाली सहायता अनुदान राशि को मनरेगा के साथ अभिसरण कर पूर्ण करना सुनिश्चत किया जाए।

इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में पूर्व में लंबित पड़े सभी कार्य जैसे सार्वजनिक शौचालय, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों के साथ-साथ इस वित्त्तीय वर्ष में राज्य सरकार द्वारा आबंटित किए गए लक्ष्य को समयबद्ध पूर्ण किया जाए।