उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा के संदर्भ में बैठक ली। उन्होंने जनजातीय जिला किन्नौर में बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया और राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग व ग्रेफ के अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया तथा बेहतर समन्वय पर बल दिया ताकि बहुमूल्य जानों को बचाया जा सके। उपायुक्त ने जनजातीय जिला किन्नौर में संवेदनशील स्थानों पर विस्तृत चर्चा की तथा क्रैश बेरियर स्थापित करने पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि भविष्य में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत कोई कोताही उत्पन्न न हो। डॉ. अमित कुमार शर्मा ने युवा पीढ़ी में बढ़ती नशाखोरी की समस्या पर चिंता व्यक्त की और पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वह शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं ताकि सड़क सुरक्षा से कोई खिलवाड़ न हो। उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को अतिशीघ्र अस्पताल पहुंचाने पर बल दिया तथा निचार व पूह खण्ड में आपातकालीन एम्बुलैंस सेवाओं पर विस्तृत ब्यौरा मांगा और कार्यवाही के निर्देश दिए। इससे पूर्व पुलिस उप अधीक्षक नवीन जालटा ने बैठक का संचालन किया और उपायुक्त के समक्ष वार्षिक दुर्घटनाओं का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम पीयूष शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग भावानगर व कल्पा प्रमोद उप्रेती व दिनेश कुमार उपस्थित रहे।
Site Admin | मई 16, 2024 3:31 अपराह्न
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा के संदर्भ में बैठक ली
