मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2024 4:40 अपराह्न

printer

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूची तैयार करने के लिए संशोधित कार्यकम जारी किया गया है

उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की मतदाता सूची तैयार करने के लिए संशोधित कार्यकम जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इस मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए अंतिम तिथि अब 16 सितंबर निर्धारित की गई है।

 उपायुक्त ने बताया कि इस तिथि तक पंजीकृत मतदाताओं की सूचियों की पांडुलिपियों को 7 अक्तूबर तक संबंधित केंद्रों पर प्रारंभिक प्रकाशन करने के लिए तैयार किया जाएगा। 8 अक्तूबर को प्रारंभिक सूचियों को प्रकाशित करके उन पर दावे या आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी।

ये दावे या आपत्तियां 28 अक्तूबर तक संबंधित एसडीएम के समक्ष दर्ज करवाई जा सकती हैं। संबंधित एसडीएम 6 नवंबर तक सभी दावों या आपत्तियों का निपटारा करके उपायुक्त को सूचित करेंगे और 21 नवंबर को मतदाता सूचियां अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी जाएंगी।

सिक्ख महिला मतदाताओं को पंजीकरण फार्म के साथ अपनी फोटो लगाना ऐच्छिक रहेगा।