मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 12, 2024 6:54 अपराह्न

printer

उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने नई टिहरी में सेतु आयोग की समीक्षा बैठक की

सेतु आयोग नीतियां बनाने के साथ ही उनके क्रियान्वयन और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर काम कर रहा है। इस आयोग का गठन राज्य योजना आयोग के स्थान पर किया गया है। सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने आज नई टिहरी में सेतु आयोग की समीक्षा बैठक में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में विकास की अनेक संभावनाएं हैं, जिसके तहत कृषि के क्षेत्र में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उपाध्यक्ष ने कहा कि आलू और मटर उत्पादन के क्षेत्र में जिला अच्छा काम कर रहा है और इसका उत्पादन और बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों की बड़ी समस्या से निजात दिलाने के लिए बाड़बंदी नीति पर राज्य स्तर पर चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही सेतु आयोग पर्वतीय जिलों से पलायन रोकने के लिए लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारने पर भी काम कर रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला