जनवरी 20, 2026 5:02 अपराह्न

printer

उपराष्‍ट्रपति सी पी राधाकृष्‍णन ने महादेव देसाई पुस्‍तकालय विस्‍तार का किया उदघाटन

उपराष्‍ट्रपति सी पी राधाकृष्‍णन ने आज नई दिल्‍ली में महादेव देसाई पुस्‍तकालय विस्‍तार का उदघाटन किया और ऐज ऑफ एनलाइटमेन : महात्‍मा गांधी विजन नाम की पुस्‍तक का विमोचन किया। उपराष्‍ट्रपति ने गांधी आश्रम में हरिजन सेवक संघ का दौरा किया। श्री सी पी राधाकृष्‍णन ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि पुस्‍तकालय सामाजिक बदलाव के माध्‍यम हैं। उन्‍होंने कहा कि ज्ञान चरित्र, चेतना और सामाजिक दायित्‍व को आकार देता है। उन्‍होंने समाज में निष्‍ठापूर्ण सेवा देने के लिए हरिजन सेवक संघ की सराहना भी की।