उपराष्ट्रपति सी.पी.राधाकृष्णन दो दिन के दौरे पर आज तेलंगाना और मध्यप्रदेश जाएंगे। अपनी यात्रा के पहले दिन उपराष्ट्रपति हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी में लोक सेवा आयुक्तों के अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन के विदाई समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
श्री राधाकृष्णन कल विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर नंदीगाम स्थित कान्हा शांति वनम में हार्टफुलनेस वैश्विक मुख्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। बाद में, उपराष्ट्रपति अटल संस्थान द्वारा आयोजित अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर जाएंगे।