नवम्बर 5, 2025 7:37 अपराह्न

printer

उपराष्‍ट्रपति सी पी राधाकृष्‍णन ने छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव में लखपति दीदी सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया

उपराष्‍ट्रपति सी पी राधाकृष्‍णन ने आज छत्‍तीसगढ़ के राजनांदगांव में लखपति दीदी सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया। उपराष्‍ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि लखपति दीदियों का यह सम्‍मेलन महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके आत्‍मनिर्भर बनने का साक्षी है। उन्‍होंने कहा कि लखपति दीदी पहल देशभर में महिलाओं की दृढ़ता और मजबूती का प्रतीक है। यह दर्शाता है कि कैसे महिलाएं चुनौतियों को अवसर में बदल रही हैं। श्री राधाकृष्‍णन ने कहा कि लखपति दीदी नाम सिर्फ आय को ही नहीं दर्शाता बल्कि यह महिलाओं की स्‍वतंत्रता, उनका सम्‍मान और उनके आत्‍मविश्‍वास को भी परिलक्षित करता है। इस अवसर पर राज्‍यपाल रमेन डेका, मुख्‍यमंत्री विष्‍णु देव साय, विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह भी उपस्थित थे।

अपनी यात्रा के दौरान उपराष्‍ट्रपति ने राजनांदगांव में पांच करोड रुपये के लागत वाले उदयाचल मल्टी स्पेशिलिटी आई केयर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट का उदघाटन भी किया। उपराष्‍ट्रपति राज्‍य के रजत जयंती समारोह के समापन समारोह में भी भाग लेंगे।