जनवरी 17, 2026 9:02 अपराह्न

printer

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने भारत मंडपम में मोरारी बापू राम कथा का उद्घाटन किया

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में नौ दिन तक चलने वाले मोरारी बापू राम कथा का उद्घाटन किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री राधाकृष्णन ने राम कथा को देश की सभ्यतागत ज्ञान में निहित एक जीवंत दर्शन बताया। उपराष्ट्रपति ने धर्म, करुणा और सद्भाव के शाश्वत संदेश पर प्रकाश डाला और प्रभु श्री राम के आदर्शों को विश्व भर में फैलाने में मोरारी बापू के आजीवन प्रयासों की सराहना की।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और आचार्य लोकेश भी इस अवसर पर उपस्थित थे। यह राम कथा जैन आचार्य लोकेश मुनि द्वारा स्थापित विश्व शांति केंद्र के समर्थन में आयोजित की जा रही है, जो विश्व स्तर पर शांति, अहिंसा और अंतरधार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।