जनवरी 14, 2026 6:37 अपराह्न

printer

उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन सहित कई केंद्रीय मंत्री पोंगल समारोह में हुए शामिल

उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन और जगत प्रकाश नड्डा, जी किशन रेड्डी और राम मोहन नायडू सहित कई केंद्रीय मंत्री आज सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन के आवास पर आयोजित पोंगल समारोह में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में नागरिकों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि यह त्यौहार भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता, सद्भाव और  एकजुटता की भावना को दर्शाता है। संवाददाताओं से बातचीत में श्री नड्डा ने कहा कि जब देश भर में पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्‍यौहारों को अलग-अलग नामों से मनाया जाता है, तब यह आनंद और उत्सव का समय होता है, जो नई ऊर्जा, नई शक्ति और नए उत्साह से भरा होता है।

वहीं, श्री रेड्डी ने इस त्यौहार को कृषि और प्रकृति का उत्सव बताया। श्री राम मोहन नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के सभी त्यौहारों का सम्मान करते हैं और उन्हें मनाते हैं। उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए संस्कृति में एकजुट रहना महत्वपूर्ण है।