उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 75वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उपराष्ट्रपति ने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों का विलय करके देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इससे देश में अखिल भारतीय सेवाओं की नींव पड़ी, जिससे प्रशासनिक ढांचा मजबूत हुआ और देश में एकता की भावना को बल मिला।
सरदार पटेल को भारत का लौह पुरुष बताते हुए श्री राधाकृष्णन ने कहा कि उनके नेतृत्व में देश ने भाषायी, सांस्कृतिक और क्षेत्रीय विविधता की चुनौतियों का सामना किया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि सरदार पटेल की उपलब्धियां अद्वितीय हैं और विश्व में अन्य कहीं किए गए प्रयासों से अधिक महत्वपूर्ण हैं। श्री राधाकृष्णन ने कहा कि उनकी अमर विरासत, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की प्रेरणा और विकसित भारत के लिए राष्ट्र की मार्गदर्शक है।