मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 5, 2025 7:09 पूर्वाह्न

printer

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में होंगे शामिल

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन छत्तीसगढ़ के दो दिन के दौरे पर आज शाम रायपुर पहुंचेंगे। उपराष्‍ट्रपति का पद संभालने के बाद यह राज्य का उनका पहला दौरा होगा। इस दौरान वे राज्‍य की 25वीं वर्षगांठ के प्रतीक रजत महोत्सव समारोह सहित नवा रायपुर और राजनंदगांव में कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

 

उपराष्‍ट्रपति आज नवा रायपुर के सेंध झील में भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम द्वारा आयोजित एयर शो का अवलोकन करेंगे। बाद में वे राजनांदगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। श्री राधाकृष्णन नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के समापन समारोह में भाग लेकर अपनी यात्रा का समापन करेंगे। उपराष्‍ट्रपति सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार श्री राधाकृष्‍णन केरल और तमिलनाडु की यात्रा समापत करने के बाद आज शाम छत्तीसगढ पहुंचेंगे।