उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने आज उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सामरिक सहभागिता कार्यक्रम- इन-स्टेप में प्रतिनिधियों को संबोधित किया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह एक ऐसी पहल है जो भारत और मित्र देशों के वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के लिए रणनीतिक संवाद मंच के रूप में कार्य करती है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि इन-स्टेप अविकसित और विकासशील देशों को रणनीतिक रूप से जुड़ने, वैश्विक रूप स्तर पर सोचने और बेहतर भविष्य के लिए कार्य करने को एकजुट करता है। कार्यक्रम में 24 देशों के 32 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों सहित 44 प्रतिनिधि शामिल हैं।
Site Admin | अक्टूबर 31, 2025 6:12 अपराह्न
उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में तीसरे अंतर्राष्ट्रीय सामरिक सहभागिता कार्यक्रम में प्रतिनिधियों को संबोधित किया