मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 28, 2025 12:46 अपराह्न

printer

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन लौटे स्वदेश, दो दिवसीय सेशेल्‍स यात्रा सम्पन्न

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन सेशेल्‍स की यात्रा के बाद आज स्‍वदेश लौट आये। उपराष्‍ट्रपति सेशेल्‍स में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉ. पैट्रिक हर्मिनी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए गए थे।  विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति ने सेशेल्‍स के राष्ट्रपति डॉक्‍टर पैट्रिक हर्मिनी और उपराष्ट्रपति सेबेस्टियन पिल्लै से मुलाकात की। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत, क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक तथा समग्र उन्नति यानी महासागर दृष्टिकोण के तहत सेशेल्स के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व देता है। उन्‍होंने इस दौरान विकासशील और अल्‍प विकसित देशों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। बैठकों के दौरान भारत और सेशेल्स के बीच बहुआयामी द्विपक्षीय साझेदारी को और मज़बूत करने पर चर्चा हुई।

 

उपराष्ट्रपति ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से भी मुलाकात की। सेशेल्स में प्रवासी भारतीयों की उपस्थिति में आयोजित एक सामुदायिक स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में उनके योगदान की सराहना की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और सेशेल्स लोकतंत्र और बहुलवाद के साझा मूल्यों को साझा करते हैं। मंत्रालय ने कहा कि भारत राष्ट्रपति डॉ. पैट्रिक हर्मिनी के नेतृत्व में सेशेल्स की नई सरकार के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने के लिए काम करने को उत्सुक है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला