दिसम्बर 6, 2025 6:30 अपराह्न

printer

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने युवाओं से 2047 तक विकसित भारत के विज़न को साकार करने का आह्वान किया

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने आज युवाओं का आह्वान किया कि वे जागरूक हों और 2047 तक विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए मिलकर काम करें।

 

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार@150 राष्ट्रीय पदयात्रा के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने युवाओं को देश के विकास का इंजन बताया और इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत की विशाल युवा आबादी एक महान राष्ट्रीय शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है।

 

राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के अपार योगदान को याद करते हुए उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आग्रह किया। उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “माई युवा भारत” जैसी पहलों के माध्यम से युवा ऊर्जा को चरित्र निर्माण, नवाचार और उद्यमिता की ओर मोड़ने के दृष्टिकोण को भी रेखांकित किया।

 

सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित राष्ट्रीय पदयात्रा पिछले महीने की 26 तारीख को करमसद से शुरू हुई और आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल तथा केद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, रक्षा खडसे और राजीव रंजन राय भी उपस्थित थे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला