नवम्बर 18, 2025 8:39 अपराह्न

printer

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने स्वतंत्रता सेनानी वीओ चिदंबरम पिल्लई को अर्पित की श्रद्धांजलि

 

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने आज भारत के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्र-निर्माता वी. ओ. चिदंबरम पिल्लई को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने बताया कि वी. ओ. चिदंबरम पिल्लई ने दक्षिण भारत में स्वदेशी की भावना को प्रज्वलित करने में परिवर्तनकारी भूमिका निभाई। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि वी. ओ. चिदंबरम पिल्लई की विरासत भारत को आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय गरिमा के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।