उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जोर देते हुए कहा है कि स्वच्छ ऊर्जा सिर्फ एक विकल्प नहीं है, बल्कि यह एकमात्र विकल्प है। अगर हमारे पास यह नहीं है तो हम अस्तित्व की चुनौती और टिकाऊ भविष्य के लिए संघर्ष करेंगे। उपराष्ट्रपति आज उत्तराखण्ड के देहरादून स्थित वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद, सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के वैज्ञानिकों, संकाय सदस्यों और छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज विश्व जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों की कमी जैसी अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना कर रहा है। उन्होंने इन चुनौतियों के समाधान के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये ऐसे तात्कालिक मुद्दे हैं जिन पर व्यापक कार्यवाही की आवश्यकता है।
इससे पहले, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।
श्री धनखड़ और उनकी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून के परिसर में अपनी माताओं की स्मृति में पौधारोपण किया।