उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा है कि विकसित भारत की राह पर अग्रसर देश में सभी नागरिकों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया जा रहा है। आज कोयंबटूर के कोवई मेडिकल सेंटर और अस्पताल में नई चिकित्सा सुविधाओं के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने यह बात कहीं। उपराष्ट्रपति ने कहा कि मोदी सरकार की आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं और हर जिले में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना आम छात्रों के लिए चिकित्सा शिक्षा का सपना साकार होने जैसा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने देश भर में 16 लाख स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों को मंजूरी दी है। एमबीबीएस की सीटें दोगुनी और स्नातकोत्तर सीटों की संख्या बढ़कर 70 हजार से अधिक हो गई है।