गोरखपुर में बने पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले सैनिक स्कूल का लोकार्पण उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे। सैनिक स्कूल के लोकार्पण के लिये 7 सितम्बर की तारीख निर्धारित की गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में होने वाले लोकार्पण समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी। गोरखपुर के खाद कारखाना परिसर में बने सैनिक स्कूल में पहली जुलाई से कक्षाओं का संचलन प्रारम्भ हो चुका है। यह उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल सोसाइटी की तरफ से संचालित प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक गोरखपुर का सैनिक स्कूल खाद कारखाना परिसर में आवंटित 49 एकड़ भूमि पर बना है। 176 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले इस स्कूल का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने 23 जुलाई 2021 को किया था।