मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 23, 2025 10:12 अपराह्न

printer

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। समारोह के दौरान छह लोगों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान वाराणसी के कृष्णकांत शुक्ल, वृंदावन मथुरा के हिमांशु गुप्ता, कानपुर के मनीष वर्मा, बहराइच के डॉ जय सिंह, बुलंदशहर की कृष्णा यादव और कर्नल सुभा देशवाल को मिलेगा। इस समारोह का आयोजन प्रदेश भर में 24 से 26 जनवरी तक किया जाएगा। 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस-मतदाता जागरूकता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का आयोजन होगा। संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस-2025 की थीम- ‘विकास और विरासत, प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’ रखी गई है। 


इस कार्यक्रम में दो हज़ार पच्चीस में इस ने विकास और विरासत की प्रगति के पद पर उत्तर प्रदेश इस थीम पर इस कार्यक्रम को मनाने का निर्णय लिया है। सरकार इस थीम पर मना रही है और ये बहुत ही गौरवपूर्ण शहर है महाकुंभ के आयोजन के इस बीच में ही। इस वर्ष पड़ा है जहां एक ओर दुनिया का सबसे बड़ा अंगूठाआध्यात्मिक सांस्कृतिक धरोहर का ये कार्यक्रम चल रहा है।  उसी के बीच में ये कार्यक्रम होने वाला है और इसमें इस बार हमारे उपराष्ट्रपति आदरीय जगदीश धनखड़ जी सपत्नी के इस कार्यक्रम में कल प्रतिभाग करेंगे।