मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 22, 2025 8:55 अपराह्न

printer

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रायपुर में विद्यार्थियों के साथ आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 21 जनवरी मंगलवार को अपने एकदिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान रायपुर में विद्यार्थियों के साथ आयोजित एक संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम का विषय था – ‘कल्पनाएंः बेहतर भारत की’। उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान-एनआईटी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी और भारतीय प्रबंधन संस्थान-आईआईएम के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि भारत, युवाओं की बदौलत फिर से विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने छात्रों से स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का आह्वान किया। इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने एनआईटी परिसर में बनने वाले गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला भी रखी।