उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल गौतमबुद्ध नगर में इंटरनेशनल ट्रेड शो- के दूसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शामिल होंगे। पांच दिवसीय ट्रेड शो का समापन 29 सितंबर को होगा।
प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने गौतमबुद्ध नगर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि यह आयोजन विश्व पटल पर ब्रांड यूपी की पहचान बन गया है। यह कार्यक्रम प्रदेश के व्यापार और संस्कृति को प्रदर्शित करेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में वियतनाम एक भागीदार देश रहेगा।
प्रदेश के हुनर को प्रदर्शित किया जा रहा है। अब तक सत्तर देशों के तीन सौ पचास से अधिक क्रेताओं ने अपना प्रतिभाग करने हेतु पंजीकरण यहाँ पर किया है और ये संख्या अभी और बढ़ेगी आयोजन में लगभग साढ़े तीन से चार लाख तक का प्रताव होने की संभावना है जो विगत वर्ष से अधिक है।