उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने छात्रों से अपनी क्षमता का दोहन करने और देश की प्रगति में योगदान देने का आग्रह किया है। श्री धनखड ने आज महाराष्ट्र में डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के 65वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए आर्थिक और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की तीव्र वृद्धि का उल्लेख किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के लिए असीमित अवसर हैं।
उपराष्ट्रपति ने भारत के वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभरने का हवाला देते हुए कहा कि दुनिया का 15 प्रतिशत आर्थिक लेनदेन भारत में होता है, जो डिजिटल कनेक्टिविटी, स्टार्टअप और नवाचार की मजबूती का प्रतीक है।