मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 22, 2025 8:44 अपराह्न

printer

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संविधान जागरूकता अभियान के माध्यम से देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदानों को याद करने के महत्व का किया उल्‍लेख

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संविधान जागरूकता अभियान के माध्यम से देश की आजादी के लिए दिए गए बलिदानों को याद करने के महत्व का उल्‍लेख किया है। श्री धनखड ने आज महाराष्‍ट्र में सरस्वती भुवन शैक्षणिक संस्थान में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहल युवा पीढ़ी को उनके मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

उपराष्ट्रपति ने ‘जागरूकता संविधान संहिता’ कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़, राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसथ, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अतुल सावे, राज्यसभा सांसद डॉ. भागवत कराड और सरस्वती भुवन शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष दिनेश वकील तथा बड़ी संख्या में छात्र और मौजूद थे।

श्री धनखड़ ने कहा कि क्रांतिकारियों के बलिदान ने देश की आजादी का मार्ग प्रशस्त किया और भारतीय संविधान संवाद, समन्वय और सामूहिक ज्ञान का परिणाम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना देश के हित में और गणतंत्र का मूल उद्देश्य है। उन्होंने लोगों से संविधान का सम्मान करने का आग्रह करते हुए मौलिक अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को पूरा करने का भी आह्वान किया।

श्री धनखड़ ने मतदान के महत्व का उल्‍लेख करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया से लोगों के प्रतिनिधियों को चुना जाता है। उन्होंने उम्‍मीद जताई कि संविधान जागरूकता अभियान लोगों में राष्ट्रवाद की भावना पैदा करेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला