मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 3, 2025 7:46 पूर्वाह्न

printer

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने युवाओं से राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को निक्रिय करने की अपील की

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने युवाओं से राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को निक्रिय करने की अपील करते हुए कहा कि देश में लाखों अवैध प्रवासी नहीं रह सकते और चुनावी राजनीति को प्रभावित नहीं होने दिया जा सकता।

 

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद में बार-बार होने वाले व्यवधानों पर चिंता जताई।राष्ट्रीय राजधानी में कल इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया-आईसीएआई द्वारा आयोजित वर्ल्ड फोरम ऑफ अकाउंटेंट्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को अस्तित्व संबंधित चुनौतियों के बारे में चिंतित होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोग और संस्थाएं देश की विकास यात्रा से खुश नहीं हैं।

 

उपराष्ट्रपति ने इस बात पर भी जोर दिया कि आर्थिक राष्ट्रवाद की भावना को आत्मसात करने की जरूरत है, क्योंकि ऐसा दृष्टिकोण भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए लाभकारी होगा।