जनवरी 24, 2025 3:57 अपराह्न

printer

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि श्री ठाकुर ने अपना पूरा जीवन सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दिया और इस दिशा में कई प्रयास किये। उन्होंने कहा कि श्री ठाकुर का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर एक सच्चे राजनेता और दूरदर्शी राजनीतिज्ञ थे। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने कई सुधारात्मक कदम उठाए, जिससे बिहार सामाजिक जागरूकता के नये युग में प्रवेश कर गया।