मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 7, 2024 7:18 अपराह्न

printer

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कुरुक्षेत्र मेंअंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भाग लेंगे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भाग लेंगे। कुरुक्षेत्र की जिलाधीश नेहा सिंह ने उनके आगमन पर सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन व ग्लाईडर जैसे हवाई यंत्र उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा वी आई पी मार्ग, एन आई टी कुरुक्षेत्र, श्रीभद्रकाली शक्तिपीठ तथा उसके आसपास 100 मीटर के दायरे तक सडक़ के दोनों तरफ वाहन खड़े करने, वीआईपी मार्ग के 100 मीटर की परिधी के क्षेत्र में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने, लाठी-डंडे, तलवार, गंडासी, आग्नेय शस्त्र व किसी भी प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।