मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 25, 2024 7:26 अपराह्न

printer

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड शो- के दूसरे संस्करण का किया उद्घाटन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड शो- के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कार्यों के क्रियान्वयन का तालमेल बेजोड़ है। इसमें भ्रष्टाचार और अकुशलता के लिए कोई जगह नहीं है। योगी जी के निरंतर प्रयासों से उत्तर प्रदेश तेजी से उद्यम प्रदेश बन रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सभी क्षेत्रों में विकास और नवाचार की विभिन्न गतिविधियों को कर रहा है। दो साल में हमारी अर्थव्यवस्था जर्मनी और जापान से आगे बढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी के साथ ही उत्तर प्रदेश एमएसएमई की सर्वाधिक यूनिट रखने वाला भी राज्य है। एक सर्वे के अनुसार प्रदेश के 75 जिलों में 96 लाख एमएसएमई यूनिट है। कृषि के बाद उत्तर प्रदेश में यह सर्वाधिक रोजगार सृजन करने वाला क्षेत्र है। 29 सितंबर तक चलने वाले इस ट्रेड शो में रक्षा, कृषि, ई-कॉमर्स, आईटी, जीआई, शिक्षा, अवस्थापना, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, डेयरी उद्योग जैसे विभिन्न विभागों के 25 सौ स्टॉल लगाए गये हैं।

इस वर्ष यूपी-आईटीएस में 70 देश प्रतिभाग कर रहे हैं साथ ही इसमें 4 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। इस अवसर पर केन्द्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी और प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला