उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 14 सितंबर को जयपुर में बांध सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बृहस्पतिवार को राजस्थान के जयपुर में अंतराष्‍ट्रीय बांध सुरक्षा का उद्घाटन करेंगें। 15 देशों और कई राज्‍यों के विशेषज्ञों के इसमें शामिल होने की संभावना है। जल शक्ति मंत्रालय ने कहा है कि भारत में 6 हजार बांध है और ये विश्‍व में बड़े बांधों के मामलों में तीसरे स्‍थान पर है। इनमें से करीब 80 प्रतिशत बांध 25 वर्ष से अधिक पुराने हैं। ये सम्‍मेलन विशेषज्ञों को बांधों की सुरक्षा और उसके प्रबंधन पर चर्चा के लिए मंच प्रदान करेगा। पीने के पानी की उपलब्ध, सिंचाई, हाइड्रो ऊर्जा और बाढ सुरक्षा में बांध बड़ी भूमिका निभाते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला