मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2024 1:38 अपराह्न

printer

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गोरखपुर में सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि शिक्षा बदलाव लाने का एक सशक्‍त माध्यम है जो समाज से बुराइयों और कुरीतियों को समाप्‍त करती है। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि उन्हें गोरखपुर सैनिक स्कूल में आकर प्रसन्‍नता हो रही है क्योंकि वे स्‍वयं सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के पूर्व छात्र हैं।

 

उपराष्ट्रपति ने नवनिर्मित स्कूल के बुनियादी ढांचे की सराहना करते हुए कहा कि इस सैनिक स्कूल में श्रेष्‍ठ सुविधाएं जो देश के अन्य सैनिक स्कूलों और सैन्य स्कूलों के लिए एक उदाहरण है। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे असफलता से न डरें क्योंकि यह सफलता की शुरुआत है।

 

श्री धनखड़ ने कहा कि आज का भारत एक नया भारत है और सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने जैसे कई साहसिक फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के जीवंत लोकतंत्र की तुलना पड़ोसी देश से नहीं की जा सकती।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि गोरखपुर निकटवर्ती नेपाल, पश्चिमी बिहार और पूर्वांचल क्षेत्र की लगभग तीन करोड़ की आबादी के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र है। गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास को नई पहचान दे रहा है। यह सैनिक स्कूल क्षेत्र के शैक्षिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। गोरखपुर सैनिक स्कूल पूर्वी उत्तर प्रदेश का पहला और राज्‍य का पांचवां सैनिक स्कूल है।

 

बाद में उपराष्ट्रपति चित्रकूट में जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में ‘आधुनिक जीवन में ऋषि परंपरा’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे।