उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। अपने दौरे के दौरान श्री धनखड़ देहरादून में सी एस आई आर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में वैज्ञानिकों, संकाय सदस्यों और छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। उपराष्ट्रपति धनखड़ देहरादून में राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज के साथ-साथ एम्स ऋषिकेश भी जाएंगे, जहां वह संस्थान के छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे।