उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड अपनी पत्नी डॉक्टर सुदेश धनखड के साथ आज दो दिन की यात्रा पर राजस्थान के जैसलमेर पहुचे। राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल और जैसलमेर नगर परिषद के प्रमुख हरिबल्लभ कल्ला तथा प्रशासानिक और सैन्य अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति का हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
श्री धनखड़ प्रसिद्ध तनोट माता मंदिर गये और पूजा अर्चना की। उन्होंने युद्ध स्मारक पर पुष्प चक्र भी अर्पित किया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तनोट माता मंदिर परिसर में विजय स्तंभ पर उपराष्ट्रपति को सलामी दी। उपराष्ट्रपति बीएसएफ की बावलियांवाला सीमा चौकी पर गए और जवानों से बातचीत की।
उपराष्ट्रपति कल जैसलमेर में बीएसएफ की 154वीं बटालियन के एक कार्यक्रम में भाग लेगे।