उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19 मई को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरानी राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री एच. अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य ईरानी अधिकारियों के निधन पर आयोजित आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तेहरान पहुंच गये हैं।
उपराष्ट्रपति के आज तेहरान पहुंचने पर ईरान के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, मंत्री और विशेष दूत अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तेहरान पहुंच गये हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी ईरान सरकार और लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
भारत ने कल राष्ट्रीय शोक मनाया था। विदेश मंत्री जयशंकर ने नई दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास जाकर संवेदना व्यक्त की।