उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चैत्र शुक्ल, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेटीचंड, नवरेह और सजीबू चेईराओबा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि अलग-अलग नामों से मनाये जाने वाले इन पर्वों का महत्व एक ही है और यह त्योहार भारत के विभिन्न हिस्सों में पारंपरिक नववर्ष का प्रतीक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह नया साल सबके जीवन में समृद्धि और खुशहाली लाएगा।