उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उत्तराखंड के मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 2023 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशिक्षुओं के एक समारोह को संबोधित किया। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से जनसेवा की दिशा में उत्कृष्टता, ईमानदारी और संकल्प के साथ काम करने का आवाहन किया। नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में श्री धनखड़ ने कहा कि यह कानून किसी व्यक्ति को उसकी नागरिकता से वंचित नहीं करता है बल्कि यह पड़ोसी देशों के प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों को सहायता प्रदान करता है।