उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिहार के एक दिन के दौरे के पहले चरण में आज गया पहुंचे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और राज्य के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने हवाईअड्डे पर उपराष्ट्रपति की अगवानी की। उपराष्ट्रपति ने कल से शुरू हुए पितृ पक्ष मेले में विष्णु पद मंदिर में पूजा-अर्चना की और तर्पण किया। उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी हैं। वे आज दोपहर राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के सुषमा स्वराज सभागार में किया गया है। उपराष्ट्रपति छात्रों और देश भर के सभी वर्गों के साथ संवाद करेंगे।
News On AIR | सितम्बर 29, 2023 1:23 अपराह्न | संशो. उपराष्ट्रपति-बिहार
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय यात्रा पर बिहार पहुंचे
