दिल्ली में जारी जल संकट और इस पर हो रही राजनीति पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि उन्हें यह देखकर अजीब लगता है कि राजनीतिक रूप से चुनी गई सरकार ऐसा व्यवहार कर रही है, जैसे वह विपक्ष में हो। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के बीच राजधानी में पानी की आपूर्ति एक चुनौती बन गई है।
श्री सक्सेना ने कहा कि राजनीतिक लाभ हासिल करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार पड़ोसी राज्यों पर दोषारोपण कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली शहर पीने के पानी के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा पर निर्भर है, लेकिन दोनों ही राज्य तय संधि के अनुसार ही पानी देने के लिए बाध्य हैं।
राज्यपाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शहर में पानी की बेहतर व्यवस्था के लिए न तो कोई ठोस कदम उठाए और न ही राज्यों से बेहतर बातचीत की दिशा में कोई काम किया।