उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने उत्‍तरप्रदेश के एक कॉलेज में तेतारा देवी की प्रतिमा का अनावरण किया

जम्मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने कल उत्‍तरप्रदेश के गाजीपुर में माता तेतारा देवी सच्चिदानंद गर्ल्‍स डिग्री कॉलेज में तेतारा देवी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर श्री सिन्‍हा ने इस क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा का उच्‍च स्‍तर बनाए रखने और विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव और विकास लाने के लिए कॉलेज की सराहना की।

श्री सिन्‍हा ने कहा कि देश की ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था में बदलाव की लहर चल रही है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत का वैश्विक ताकत बनने का सपना साकार हो रहा है और समाज में नई कार्य संस्‍कृति तथा नई विकास दिशा आगे बढ़ रही है। समाज के सभी वर्गों के लोग तथा जाने माने व्‍यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।